छत्तीसगढ़ में नए बजट निर्माण की कवायद तेज, नए बजट का खाका तैयार, मुख्यमंत्री बघेल मंत्रियों से करेंगे चर्चा…
छत्तीसगढ़ में नए बजट निर्माण की कवायद तेज हो गई है.
रायपुर– छत्तीसगढ़ में नए बजट निर्माण की कवायद तेज हो गई है. नए बजट का खाका तैयार हो चुका है. अब मंत्रियों से रायशुमारी की जाएगी.. बता दे कि बजट प्रस्ताव पर विभागाध्यक्ष और सचिव स्तरीय चर्चा पूरी हो चुकी है और नए बजट का खाका भी तैयार हो चुका है.
अब मुख्यमंत्री बघेल बजट को अंतिम रूप देने के लिए विभागवार प्रस्तावों पर मंत्रियों के साथ रायशुमारी और चर्चा करेंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-2023 का सालाना बजट पेश करेंगे.