छत्तीसगढ़-तेलंगाना-महाराष्ट्र की अंतर्राज्यीय सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान को गति देने हेतु लगातार हो रही प्रयास
बस्तर हेड – विजय पचौरी
बस्तर – छत्तीसगढ़-तेलंगाना-महाराष्ट्र की अंतर्राज्यीय सामान्य बैठक आज हैदराबाद, वेंकटापुरम, नागपुर एवं गढ़चिरोली में आयोजित की गई। जिसमे वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में महानिदेशक सीआरपीएफ ए.पी. माहेश्वरी, पुलिस महानिदेशक तेलंगाना महेंद्र रेड्डी, विशेष महानिदेशक, नक्सल अभियान, छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नक्सल अभियान महाराष्ट्र वेंकटेश, पुलिस महानिरीक्षक, सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ सेक्टर डी. प्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक तेलंगाना नागी रेड्डी, पुलिस अधीक्षक गढ़चिरोली अंकित गोयल शामिल रहे।
दरअसल माओवादियों के विरुद्ध प्रभावी रूप से अभियान संचालन हेतु समस्त बिंदुओं पर चर्चा की गई साथ ही कई चर्चा अहम निर्णय लिए गए।