दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ़्तार कार ने मजदूरों को रौंदा, तीन की मौत एक की हालत गंभीर
जिले में तेज रफ़्तार कार की चपेट में आने से तीन युवकों की दर्दनाकम मौत हो गई।
बिलासपुर। जिले में तेज रफ़्तार कार की चपेट में आने से तीन युवकों की दर्दनाकम मौत हो गई। सड़क हादसे में दो कीघटनास्थल में ही मौत हो गई वही एक कि अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गयी। हादसे में गम्भीर रूप से घायल का ईलाज जारी है। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है। हादसे के बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार बीती रात यूपी के मथुरा निवासी रमेश चन्द्र बिलासपुर में ट्रांसपोर्टर के यहां ड्राइवर का काम करता था। वो रात तकरीबन 10 बजे खलासी व हमाली का काम करने वाले अपने 8 साथियों के साथ काम खत्म कर नया बस स्टैंड के पीछे स्थित अभिलाष परिसर कालोनी अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने पीछे से ठोकर मार दी। हादसे से बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया। एक्सीडेंट की सूचना सिरगिट्टी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो इस एक शव कार के पहियों में फंसा मिला, जिसे निकाला गया। पास ही एक और शव व दो घायल पड़े मिले।
पुलिस ने आनन फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां ईलाज के दौरान एक और घायल युवक की मौत हो गयी। तथा गम्भीर रूप से घायल एक अन्य का ईलाज जारी हैं। पुलिस फरार कार चालक की तालाश में जुटी है।