December 24, 2024

मुख्यमंत्री भूपेश ने उत्कृष्ट काम करने वाली स्वसहायता समूहों को किया सम्मानित

0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज “आउटलुक ग्रुप” के कार्यक्रम “स्पीकआउट छत्तीसगढ़-2021” में महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण और उनके स्वरोजगार के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रदेश की 18 समूहों को सम्मानित किया।

Bhupesh-Baghel-1

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज “आउटलुक ग्रुप” के कार्यक्रम “स्पीकआउट छत्तीसगढ़-2021” में महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण और उनके स्वरोजगार के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रदेश की 18 समूहों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने अंबिकापुर के क्लीन सिटी फेडरेशन, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के लक्ष्मी महिला स्वसहायता समूह, जांजगीर-चांपा के जय मां महामाया स्वसहायता समूह, जशपुर के ज्ञान गंगा स्वसहायता समूह,

कोरबा के उमा रमा स्वसहायता समूह, कोरिया के कोरिया महिला ग्राम संगठन, रायगढ़ के सुरभि स्वसहायता समूह, बालोद के जय गंगा मैय्या स्वसहायता समूह प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

कुम्हारी नगर पालिका के शीतल क्षेत्रीय संगठन, बीजापुर के मणिकंचन महिला संघ, बस्तर के जय मां जगदम्बा स्वसहायता समूह, धमतरी के नव ज्योति स्वसहायता समूह, कोंडागांव जिले के पवित्र स्वसहायता समूह और उड़ान महिला कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड


पाटन (दुर्ग) के जय महामाया स्वसहायता समूह, रायपुर के शैली महिला स्वसहायता समूह, राजनांदगांव के श्रद्धा महिला स्वसहायता समूह तथा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पूजा महिला स्वसहायता समूह को प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed