IPS मुकेश गुप्ता और जीपी सिंह का हो सकता है मेंडेटरी रिटायरमेंट, भेजी फ़ाइल…
सूबे के दो सीनियर आईपीएस अफसरों को मेंडेटरी रिटायरमेंट यानी अनिवार्य सेवानिवृति की कार्यवाही की जा सकती है।
रायपुर। सूबे के दो सीनियर आईपीएस अफसरों को मेंडेटरी रिटायरमेंट यानी अनिवार्य सेवानिवृति की कार्यवाही की जा सकती है। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने दोनों अफसरों के खिलाफ चल रहे मामलें की एक फ़ाइल दिल्ली में भेजी है।
इस फ़ाइल में दोनों अफसरों के निलंबित होने के साथ ही प्रकरणों की पूरी जानकारी भेजी गई है। जिसके आधार पर इन दोनों अफसरों को मेंडेटरी रिटायरमेंट के लिए केंद्र सरकार से निवेदन किया है।
गौरतलब है कि 1990 बैच के IPS मुकेश गुप्ता के खिलाफ फोन टैपिंग सहित अन्य मामलों में संलिप्तता के आधार पर राज्य सरकार ने निलंबित किया है। हालांकि गुप्ता ने इस मामलें को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मुकेश गुप्ता को बड़ी राहत देते हुए इस कार्यवाही पर रोक लगा रखी है।
वहीं सूबे के ADG रहे जीपी सिंह के खिलाफ ईओडब्लू और एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति के मामलें में कार्यवाही की थी। इसके आलावा उन पर कई अन्य मामलों भी दर्ज़ है। जिसके आधार पर राज्य सरकार जीपी सिंह को भी निलंबित किया है।