December 24, 2024

मुख्यमंत्री भूपेश ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी के बयान पर किया पलटवार, कहा- भाजपा केवल गुमराह करने का काम करती है

0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मुंगेली के लिए रवाना हुए इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. मु

WhatsApp-Image-2021-12-18-at-1.56.03-PM-780x405

रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मुंगेली के लिए रवाना हुए इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर बोले मानव एक समान का संदेश बाबा गुरु घासीदास ने दिया। गांव-गांव में इस पर्व को बहुत हर्ष उल्लास के साथ लोग मनाते हैं। उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं।

भूपेश बघेल ने प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कौन षड्यंत्रकारी है. हमारे सारे नेताओं को षड्यंत्र करके मारा गया है. षड्यंत्र वो लोग करते हैं। लोगों की भावनाओं को धोखा देते है, इसका उदाहरण पूरा प्रदेश ही नहीं देश देख रहा है. 15 लाख देने का वादा किया था झांसे में ले लिए वोट, आज तक किसी के खाते में पैसा नहीं आया। 2 करोड़ नौजवानों को नौकरी देने की बात कही थी नहीं मिली, छत्तीसगढ़ में आदिवासियों को गाय देने की बात कही थी वो भी नहीं मिला षड्यंत्र करने का काम उनका है। ये लोग दिन रात इसी में लगे रहते हैं कि कैसे गुमराह करे और लोगों को कैसे भड़काया जाए।

नगरी निकाय चुनाव पर बोले सीए

पिछले नगरी निकाय चुनाव में 10 में से 10 नगर निगम हम लोगों ने जीता था. सभी में हमारे महापौर बैठे हैं. इस नगरी निकाय चुनाव में भी हम अधिकांश सीट जीतेंगे. भारतीय जनता पार्टी का सभी जगह सुपड़ा साफ होगा. खीज निकालने के लिए आरोप-प्रत्यारोप उन लोग लगा रहे हैं।

केंद्र सरकार की योजनाओं पर बोले…
केंद्र सरकार की जो योजनाओं में पहले शत-प्रतिशत 90 का 10 का रहता था और अब 75 ,25 का रहता था अब 50,50 औऱ 60 ,50 कर दिया है. हमारी जो राशि है सेंट्रल एक्साइज का उसको हम लोगों को दे नहीं रहे हैं, एक तरफ आप रेशियो बढ़ा दे रहे हैं दूसरी तरफ हमारी राशि नहीं दे रहे हैं. जितनी भी असफलताएं हैं, वह केंद्र सरकार के कारण है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *