December 25, 2024

विधानसभा शीतकालीन सत्र समाप्त, अनुपूरक बजट और पांच विधायकों को हरी झंडी देने के बाद सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित

0

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र तीसरे दिन ही समाप्त कर दिया गया है।

पदचकतपचट

रायपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र तीसरे दिन ही समाप्त कर दिया गया है। इससे पहले सरकार ने 2108 करोड़ का अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित करा लिया है। वहीं पांच संशोधन विधेयकों को भी विधानसभा की मंजूरी मिल गई। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने सत्र को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है।


13 दिसंबर से सत्र शुरू हुआ था। पहले दिन दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देकर कार्यवाही स्थगित कर दी गई। वहीं मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने गर्भ-गृह में नारेबाजी के साथ हंगामा किया इसके बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी।

बुधवार को भी कार्यवाही शुरु हुई इसमें डॉ. रमन सिंह के सवाल पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बयान दिया जिस पर भाजपा ने आपत्ति जताई और मंत्री से सवाल नहीं करने की बात कही। इस दौरान सरकार विपक्षी पार्टी गैर मौजूदगी अनुपूरक बजट पारित और पांच विधायकों हरी झंडी देने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।


सदन से बाहर पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा के लोगों की विषय पर कोई तैयारी ही नहीं है। ये लोग सोचे कुछ और थे। अचानक रेडी टू ईट पर स्थगन ले आए। सरकार चर्चा पर तैयार हो गई तो कार्यवाही छोड़कर चले गए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केवल मीडिया की चर्चा में बने रहने के लिए ऐसा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed