January 14, 2025

एक साधु की कठिन यात्रा,उद्देश्य संसार को कोरोना से मुक्ति दिलाना,खास रिपोर्ट

0
PSX_20201005_120432_copy_768x1107

संवाददाता  –  इमाम हसन

सूरजपुर – कोरोना काल मे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को रोकने कि आस्था आज भी भगवान पर टीकी है। जहां कोरोना काल मे कोरोना संक्रमण को रोकने के मद्देनजर मंदिर समेत ज्यादातर सार्वजनिक स्थलो पर प्रतिबंध है। ऐसे मे पिछले छह माह मे साधु संत भी नजर नही आ रहे है। लेकिन सूरजपुर जिले मे अंबिकापुर बनारस मार्ग मे एक साधु की ऐसी तस्वीर नजर आई जो जिले के लोगो के लिए जिज्ञासा बन गई। दरअसल तस्वीरो मे दिखाई दे रहा यह साधु सङक पर सो सो कर आगे बढ रहा है। और यह केवल कुछ दुर नही बल्की जगन्नाथ धाम से छह माह पहले निकला है जो कि बद्रीनाथ धाम जा रहा है। ऐसे मे कोरोना काल मे एक ओर प्रशासन लोगो को कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस ,मास्क समेत तमाम तरहो के निर्देश का पालन कराने मे जुटी हुई है। तो ऐसे मे धार्मिक आस्था को जीवंत करने वाले साधु अपने तपस्या से विश्वकल्याण के लिए जुटे हुए है। ऐसा ही कुछ इस साधु की कहानी है। इस साधु का नाम रामदास है जो कि उङिसा के जगन्नाथ धाम से छह माह पहले निकला है और सो सो कर उतराखंड के बद्रीनाथ धाम कि यात्रा पुरे रास्ते सो सो कर भगवान की तप करके जाने का संकल्प लिया है। जहां साधु का मानना है कि उसकी इस तपस्या और यात्रा का कारण पुरे विश्व कल्याण और कोरोना से मुक्ती दिलाना है। बहरहाल साधु रामदास की यात्रा कोरोना के विषम परिस्थिति मे धार्मिक आस्था को जिंदा रखे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed