चरस की डिलीवरी देने खड़ा था युवक, गिरफ़्तार…70 हज़ार का माल बरामद
सिविल लाईन पुलिस ने चरस बेचने वाले एक युवक को गिरफ़्तार किया है।
रायपुर। सिविल लाईन पुलिस ने चरस बेचने वाले एक युवक को गिरफ़्तार किया है। आरोपी के पास से 70 हज़ार रुपए का रुपए का चरस बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस युवक के पास चरस कैसे पहुंचा और किसे डिलीवरी देने ये पहुंचा था इन बिंदुओं पर जाँच पड़ताल कर रही है।
मंगलवार को सिविल लाईन थाना पुलिस को इनपुट मिला था कि, ऑक्सीज़ोन गार्डन पास एक व्यक्ति अपने पास चरस रखा है, जिसकी बिक्री करने की फिराक में ग्राहक तलाश रहा है।
मुखबिर के इस इनपुट में काम करते हुए सिविल लाइन पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर, बताए गए हुलिया के मुताबिक युवक की पहचान की। युवक को हिरासत में लेकर पुलिस ने जब पूछ्ताछ की तब उसने अपना नाम मोहम्मद सादिक तिगाला बताया। सादिक ने खुद को संतोषी नगर टिकरापारा रायपुर का रहने वाला बताया है।
पूछताछ के दौरान ही जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पैंट की जेब से मादक पदार्थ चरस बरामद किया गया। सादिक के कब्जे से बरामद 67.17 ग्राम चरस की कीमती पुलिस ने तक़रीबन 70,000/-रूपए आंकी है। सादिक को गिरफ्तार कर थाना सिविल लाईन में धारा 21(बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।