छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज, दिवंगत नेताओं को दी जाएगी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन है।
रायपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन है। आज सदन की शुरुआत दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देकर की जाएगी। इसमें स्व. देवव्रत सिंह, पूर्व सांसद स्व. गोंदिल सिंह अनुरागी, राजेन्द्र सिंह भाटिया, युद्धवीर सिंह जूदेव, मूलचंद खंडेलवाल,मनुराम कच्छ और बिपिन रावत समेत घटना में हुए दिवंगत शामिल है।
इस सत्र में कुल 755 प्रश्न विधायकों की ओर से लगाये गए हैं। इसके अलावा धान खरीदी और बारदाने की कमी समेत प्रदेश में बढ़े अपराध और धर्मांतरण का मुद्दा सदन में गूंजने की संभावना है तो वही सत्ता पक्ष भी मजबूती से जवाब देने के लिए तैयार है। सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी।