December 24, 2024

कांग्रेस की जयपुर में ‘महंगाई हटाओ महारैली’ आज, सोनिया-राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

0

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस आज महंगाई के खिलाफ “महंगाई हटाओ महारैली” करने जा रही है.

rahul-gandhi-2-3

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस आज महंगाई के खिलाफ “महंगाई हटाओ महारैली” करने जा रही है. इस रैली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका सहित समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. कांग्रेस ने दावा किया है कि इस रैली में दो लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे. राजस्थान के अलावा दूसरे राज्यों से भी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता इस रैली में शिरकत के लिए आएंगे. 

महंगाई समेत कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरेगी कांग्रेस
कांग्रेसी नेताओं के मुताबिक इस रैली के जरिए कांग्रेस सतर्क और जागरूक विपक्ष की अपनी भूमिका को निभाते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को जगाने का काम करेगी. इस रैली में कांग्रेस के शीर्ष नेता भी शामिल होंगे. कांग्रेस की रैली विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. वहीं जाम से बचने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. भीड़ को देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के विशेष इंतजाम किए हैं. ऐसे में भारी वाहनों को जयपुर में प्रवेश कराने के बजाय शहर के बाहर से ही डायवर्ट करने का प्लान है. 

बेरोजगार बन सकते हैं रोड़ा
कांग्रेस की जयपुर में होने वाली इस महारैली में प्रदेश के बेरोजगार रोड़ा बन सकते हैं. बेरोजगार युवकों ने चेतावनी दी है कि राहुल गांधी को राजस्थान में घुसने नहीं देंगे. इनकी मांग है कि राजस्थान में रीट के अभ्यर्थी रीट 2021 में पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार की जाए. इसके अलावा जेईएन परीक्षा परिणाम की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भी जयपुर में प्रदर्शन किया जा रहा है. ऐसे में अपनी मांगें मनवाने के लिए इन बेरोजगार युवा कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ महारैली’ में मुसीबत पैदा कर सकते हैं.

नेता पहुंचे जयपुर
कांग्रेस की महारैली के लिए पार्टी के अनेक दिग्गज नेता शनिवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंच गए हैं. शहर की प्रमुख सड़क- चौराहों पर इस रैली के पोस्टर-बैनर लग चुके हैं, जिन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी छाए हुए हैं. पार्टी के संगठन महासचिव रणदीप सुरेजवाला ने यहां कहा, “प्रस्तावित ‘महंगाई हटाओ महारैली’ केंद्र की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed