15 दिसम्बर को वन अधिकार समिति की बैठक
विकास विभाग के सहायक आयुक्त जे.आर. नागवंशी ने बताया है कि अनुसूचित जनजाति एवं परम्परागत वन निवासी अधिनियम 2006 नियम 2007 यथा संशोधित नियम 2012 के अंतर्गत जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक 15 दिसम्बर 2021 को दोपहर 12ः30 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
अम्बिकापुर : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त जे.आर. नागवंशी ने बताया है कि अनुसूचित जनजाति एवं परम्परागत वन निवासी अधिनियम 2006 नियम 2007 यथा संशोधित नियम 2012 के अंतर्गत जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक 15 दिसम्बर 2021 को दोपहर 12ः30 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला स्तरीय वन अधिकारी समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार झा करेंगे। इस बैठक में वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 यथा संशोधित नियम 2012 के प्रतिकूल स्वीकृत वन अधिकार मान्यता पत्रों के संदर्भ में कार्यवाही सहित अध्यक्ष की अनुमति से अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।