जागरूकता अभियान : EOW/ ACB मुख्यालय से संस्था के निदेशक आरिफ एच.शेख द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता हेतु वृहद सायकल रैली
अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निवारण दिवस के उपलक्ष्य में ईओडब्ल्यू / एसीबी मुख्यालय से संस्था के निदेशक आरिफ एच . शेख द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता हेतु वृहद सायकल रैली को झण्डा दिखाकर रवाना किया गया
रायपुर।अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निवारण दिवस के उपलक्ष्य में ईओडब्ल्यू / एसीबी मुख्यालय से संस्था के निदेशक आरिफ एच . शेख द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता हेतु वृहद सायकल रैली को झण्डा दिखाकर रवाना किया गया सायकल रैली मुख्यालय ईओडब्ल्यू / एसीबी से नगर घडी चौक , शास्त्रीय चौक होते हुए पुलिस लाईन पहुचा । उक्त रैली को पुलिस लाईन में संबोधन के पश्चात ईओडब्ल्यू / एसीबी द्वारा आयोजित पेटिंग , स्लोगन , निबंध प्रतियोगिता में विजेताओं का नाम उद्घोषित कर उपस्थित विजेताओं को पुरस्कृत किया गया इस प्रतियोगिता में क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर , रायपुर , बिलासपुर एवं अम्बिकापुर से सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । निदेशक महोदय द्वारा सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के प्रतिभागियों को प्रथम , द्वितीय , तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान करने हेतु नाम उद्घोषित किया । उक्त प्रतियोगिता से जनता भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता बढ़ना स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रहा है ।
ईओडब्ल्यू / एसीबी मुख्यालय निदेशक आरिफ एच . शेख द्वारा भ्रष्टाचार निवारण जागरूकता रैली में आम जनता को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया तथा रोकथाम हेतु जानकारी दिया गया । उक्त जागरूकता रैली में श्री पंकज चन्द्रा , पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू माहेश्वर नाग , अपुअ , श्रीमती अमृता सोरी , अपुअ श्री आशीष जी , टीडीआर सायकल ग्रुप , श्री भार्गव जी एनआईटी , रायपुर एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । विदित हो कि राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो / एन्टी करप्शन ब्यूरो के माध्यम से दिनांक 09.12.2020 को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा भ्रष्टाचार की रोकथाम एवं त्वरित कार्यवाही हेतु आम जनता के लिए हेल्पलाईन नंबर 1064 , व्हॉटसअप नंबर 88274-61064 एवं वेबसाईट WWW.acbeow.cg.gov.in एवं complaintacbeow.cg.gov.in का विमोचन किया गया था
जिस पर निदेशक आरिफ एच . शेख द्वारा भ्रष्टाचार रोकथाम , त्वरित सुनवाई हेतु चलाई गई मुहिम में आम जनता द्वारा भ्रष्टाचार को समाप्त करने की दिशा में शामिल होते हुए आगे आकर शिकायतें दर्ज कराई गई एवं कोरोना महामारी के दौरान भी भ्रष्टाचार के विरूद्ध शिकायतें हेल्पलाईन नंबर , व्हॉटसअप नंबर एवं वेबसाईट के माध्यम से दर्ज की गई , जिन्हे निराकरण हेतु एसीबी / ईओडब्ल्यू एवं दीगर इकाईयों को भेजा गया तथा प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही की गई है । दिनांक 09.12.2020 से 07.12.2021 तक कुल 1402 शिकायतें प्राप्त हुए । जिसमें 14 शिकायतों पर ट्रेप की कार्यवाही की गई एवं 32 शिकायत में जांच उपरांत अपराध दर्ज किया गया । कुल 1046 शिकायतों का निराकृत किया गया तथा 356 शिकायतें जांचाधीन है ।