CG BREAKING NEWS : बगैर टेस्ट कराए आया एंटीजन रिपोर्ट, सकते में आया परिवार, तो CMHO का कहना है यह
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में ‘ओमिक्रान’ (Omicron) की दस्तक और दहशत के बीच कोरोना से संबंधित अनोखी जानकारी सामने आ रही है
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में ‘ओमिक्रान’ (Omicron) की दस्तक और दहशत के बीच कोरोना से संबंधित अनोखी जानकारी सामने आ रही है। इसके मुताबिक जिन लोगों ने कोरोना की जांच नहीं कराई है, उनके मोबाइल पर रिपोर्ट (Report On Mobile) पहुंच रहे हैं। इस मामले को लेकर जब जिला स्वास्थ्य विभाग (Health Department) से परिवार ने शिकायत की, तो उन्हें टरकाने का प्रयास किया गया, पर मीडिया में मामला आने के बाद अब सीएमएचओ (CMHO) का कहना है कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
दुनिया में जहां कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ (Omicron) ने दहशत का खेल शुरु कर दिया है, तो देश में भी दस्तक हो गई है। जिसके बाद से छतीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी ‘ओमिक्रान’ को लेकर खौफ का माहौल है, हालांकि प्रदेश में अभी तक इसकी आहत सुनाई नहीं पड़ी है। इस बीच बेमेतरा में बगैर जांच कराए लोगों के मोबाइल पर एंटीजन की रिपोर्ट सर्कुलेट हो रही है।
एंटीजन रिपोर्ट मोबाइल पर आया
शहर के व्यवसायी अनुप कुमार सोनी की दो बेटियां हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने एंटीजन टेस्ट (Antigen Test) नहीं कराया है, इसके बावजूद उनकी दोनों बेटियों का एंटीजन रिपोर्ट उनके मोबाइल पर आया है। बताया गया है कि उनके दो बच्चों रुचिका (Ruchika) आई डी क्रमांक 22650274165 एस आर एफ आई डी नम्बर 2265000274468 दिनाँक 25 नवम्बर को 4.37pm टेस्ट हुआ है तथा एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव व दीपाली (Deepali) का एंटीजन सैम्पल आई डी 22650274913 एस आर एफ आई डी क्रमांक 226500075216 ,26 नवबंर को दोपहर 1.08pm पर एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव (Negetive) का मैसेज मोबाइल नंबर 9424128391 पर आया है।
व्यवसायी अनुप सोनी का कहना है कि उन्होंने किसी तरह की टेस्ट नहीं कराई है, उसके बावजूद उन्हें जांच रिपोर्ट आई है। जिसकी शिकायत विभाग से की गई है। वहीं इस मामले में सीएमएचओ (CMHO) प्रदीप घोष का कहना है कि फिलहाल यह जांच का विषय है, जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।