धान खरीदी की मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने समीक्षा की
राज्य में एक दिसम्बर से प्रारंभ हुए धान खरीदी (DHAAN KHARIDI) की समीक्षा के दूसरे क्रम में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त संभागायुक्त और धमतरी-दुर्ग-कवर्धा-मुंगेली-गरियाबंद-कांकेर-सूरजपुर-सरगुजा और बलरामपुर जिले के कलेक्टर की बैठक ली।
रायपुर। राज्य में एक दिसम्बर से प्रारंभ हुए धान खरीदी (DHAAN KHARIDI) की समीक्षा के दूसरे क्रम में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त संभागायुक्त और धमतरी-दुर्ग-कवर्धा-मुंगेली-गरियाबंद-कांकेर-सूरजपुर-सरगुजा और बलरामपुर जिले के कलेक्टर की बैठक ली।
बैठक में मुख्य रूप से गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक धान खरीदी की मात्रा तथा कृषक संख्या, मिलर बारदानें समिति में पहुंचाने की स्थिति, आगामी खरीदी हेतु बारदाना की उपलब्धता एवं स्टेकिंग प्लान, समितियों से धान उठाव, मिलर्स द्वारा चावल जमा करना, धान उपार्जन से संबंधित पंजीयन तथा राजस्व अभिलेखों की शुद्धि, धान खरीदी में संभावित संवेदनशील मामले, कृषकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने तथा सूचनाएं एकत्रित करने हेतु जिले के प्रयास, धान खरीदी केन्द्रों पर टीकाकरण एवं कोविड टेस्टिंग की व्यवस्था और कोविड संक्रमण से निपटने हेतु जिलों की तैयारी के संबंध में समीक्षा की गई। निर्धारित विषयों पर जिला कलेक्टरों ने अब तक के प्रगति के विषय में विस्तार से मुख्य सचिव को जानकारी दी। बैठक में जिलों के फीड बैक के आधार पर धान खरीदी में आ रही कठिनाईयों एवं अन्य तकनीकी विषयों का निराकरण राज्य स्तर पर किया जाएगा।