January 13, 2025

डबल मर्डर : मौत का तांडव मचाने निकला था हत्यारा लक्ष्मण…चार मर्डर की थी प्लानिंग

0

जिले के एक मकान में दो महिलाओं की खून से लथपथ लाश मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।

Murder-janjgir-champa

जांजगीर चांपा। जिले के एक मकान में दो महिलाओं की खून से लथपथ लाश मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। इस मामलें में हत्या करने वाले आरोपी ने भी खुद भी जहर खा कर जान देने की कोशिश की है। जानकारी के मुताबिक जिन दो महिलाओं की लाश मिली है वे दोनों साद और बहु थी, वहीँ हत्या करने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि उनका पडोसी ही निकला।

जांजगीर चांपा जिले के डबरा थाना क्षेत्र के खरकेना गांव का ये पूरा मामला है। गांव में रहने वाली मृतिका संतोषी रत्नाकर और उसकी सास गुरुवारी बाई अपने मकान में थी। जिसके पड़ोस में ही लक्ष्मण भारद्वाज का घर है।
दरअसल आरोपी लक्ष्मण को इस बात का शक था की उसकी पत्नी का अवैध संबंध संतोषी के बेटे के साथ है।

जिसे लेकर दोनों के बीच हाल ही में जमकर विवाद भी हुआ था। इस विवाद के बाद से ही आरोपी लक्ष्मण की पत्नी उसक घर छोड़कर चली गई थी। जिसका गुस्सा आरोपी के मन में भरा हुआ था, इसी गुस्से और नफरत ने लक्ष्मण को हत्यारा बना दिया।

तो और भी हत्याएं करता आरोपी लक्ष्मण

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी लक्ष्मण ने अपने पड़ोस में रहने वाली संतोषी और उसके परिवार की हत्या की प्लानिंग की थी। जिसके मुताबिक उसने सोमवार की रात एक धारदार हथियार के साथ लक्ष्मण ने अपने पड़ोसियों की हत्या करने उनके घर पहुंचा। देर रात सभी के नींद में होने का फायदा उठाकर लक्ष्मण ने गुरुवारी बाई, संतोषी रत्नाकर की धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपी संतोषी के बेटे के कमरे में गया, लेकिन उसका कमरा अंदर से बंद था, जिसके बाद वो वहां से निकल गया। डबल मर्डर करने के बाद आरोपी अपनी पत्नी की हत्या करने के लिए इसके मायका खरसिया निकल गया था। इस बीच अचानक उसने खुद को खत्म करने के लिए जहर खा लिया। पुलिस ने आरोपी को बेहोश स्थिति में अस्पताल दाखिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed