December 23, 2024

लगातार हो रही चोरी से पुलिस थी परेशान, 230 बदमाशों से पूछताछ के बाद चोर हुआ गिरफ्तार, पांच लाख का सामान बरामद

0

शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते लगभग 2 वर्षों में हुई चोरी के 4 मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

RJN-CHOR

राजनांदगांव। शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते लगभग 2 वर्षों में हुई चोरी के 4 मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से सोने, चांदी के आभूषण सहित लगभग 5 लाख रूपये का सामान बरामद हुआ है।

दरअसल राजनांदगांव शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार हो रही चोरी और ताला तोड़े जाने के मामलों की जांच पड़ताल कर रही पुलिस ने चोरी के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चोरी किए गए सोने, चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान बरामद किया है। बीते वर्ष और इस वर्ष हुई चोरी के मामले में आरोपी की तलाश करते हुए पुलिस ने लगभग 230 बदमाशों और संदिग्धों से पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में चोरी के मामले में का एक आरोपी पकड़ में आया। आरोपी ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि पिछले वर्ष और इस वर्ष हुई चोरी की घटना को उसने ही अंजाम दिया था।

SP ने कही यह बात 

इस मामले में राजनांदगांव की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम ने कहा कि बीते वर्ष में दो चोरी और इस वर्ष में दो चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

चोर से जब्त सामग्री 

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी राजनांदगांव जिले के भोथीपार निवासी शीतल निषाद के कब्जे से 2 नग लैपटॉप, 6 जोड़ी चांदी की पायल, 1 जोड़ी चांदी की बिछिया, एक सोने का मंगलसूत्र, दो नग सोने की चैन, एक नाक सोने का हार, एक नग होम थिएटर, 5 हजार रूपये नगद और चोरी में प्रयुक्त दो पहिया वाहन जप्त किया है। आरोपी के कब्जे से बरामद हुए कुल सामानों और आभूषणों की कीमत लगभग 5 लाख रूपये आंकी गई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ चोरी की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed