January 12, 2025

छत्तीसगढ़ पुलिस DSP हुए गिरफ्तार ,बच्चे को मारी टक्कर

0

छत्तीसगढ़ के पुलिस DSP हुए गिरफ्तार आपको बता दें कि पुलिस ने सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में अपने ही DSP को गिरफ्तार किया है।

raigarh1_1638615623

रायपुर।छत्तीसगढ़ के पुलिस DSP हुए गिरफ्तार आपको बता दें कि पुलिस ने सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में अपने ही DSP को गिरफ्तार किया है। करीब 12 दिन पहले साइकिल सवार 12 साल के एक बच्चे की DSP कि गाड़ी की टक्कर से मौत हो गई थी। वहीं जिस दूसरी कार से बच्चे की साइकिल टकराई, उसके चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने लापरवाही पूर्वक रॉन्ग साइड से कार का दरवाजा खोल दिया था। जिसके चलते बच्चा सड़क पर गिर पड़ा था। इसी लापरवाही के चलते 1 बच्चे की मौत हो गयी।


मिली जानकारी के मुताबिक, चक्रधर नगर क्षेत्र के बोइरदादर स्टेडियम के पास 20 नवंबर को एक सड़क हादसे में एक बच्चे कि मौत हो गयी। सदर बाजार, गद्दी चौक निवासी लव्य मोदी (12) पुत्र अमित मोदी की मौत हो गई थी। लव्य बैडमिंटन खेलने के लिए साइकिल से स्टेडियम जा रहा था। साइकिल के पहिये में हवा नहीं थी तो बच्चा दुकान पर पहिये में हवा भराने के लिए रुका तभी एक कार के चालक ने गलत साइड से दरवाजा खोल दिया।

अचानक दरवाजा खुलने से बच्चा उससे टकराया और सड़क पर जा गिरा। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही सूमो ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में बच्चे की वहीं पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद दोनों कार सवार भाग निकले।


इसके बाद परिजनों ने दोनों अज्ञात कार चालकों के खिलाफ FIR दर्ज कराई। जांच के दौरान CCTV फुटेज से पता चला कि सूमो के चालक छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट कुंजराम चौहान थे। इस पर पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं रॉन्ग साइड से दरवाजा खोलने के मामले में पुलिस ने दूसरी कार के चालक का पता लगाया तो नंबर के आधार पर उसकी भी पहचान हो गई। कार जांजगीर-चांपा के हरदी, नगवाढ़ निवासी ओम प्रकाश मिश्रा की थी।

पुलिस ने उसे कोरबा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है। दोनों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा। अगर कार कि रफ़्तार ज्यादा नहीं होती तो शायद एक मासूम कि जिंदगी बच जाती। एक लापरवाही के चलते किसी के घर का दिया बुझ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed