आज शाम दिल्ली दौरे से लौटेंगे मुख्यमंत्री बघेल
मुख्यमंत्री बघेल आज शाम 7.45 दिल्ली दौरे से रायपुर लौटेंगे।
रायपुर। मुख्यमंत्री बघेल आज शाम 7.45 दिल्ली दौरे से रायपुर लौटेंगे। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल विगत दिनों से यूपी और दिल्ली दौरे पर है । उन्होंने यूपी दौरे के दौरान वहां आयोजित आमसभा को संबोधित किया और नई दिल्ली के बिकानेर हाउस में छत्तीसगढ़ी कला और संस्कृति से देश की राजधानी दिल्ली के लोग रुबरु हुए और वहा आए लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ न केवल छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का मज़ा लिया बल्कि उनके साथ सेल्फ़ी भी ली।
दरअसल छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस आलाकमान ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है, जिसकी जिम्मेदारी सीएम भूपेश बघेल बखूबी से निभा रहे है।