धान खरीदी में अड़चन डालने का काम कर रही है केंद्र सरकार- भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर फिर से निशाना साधा है।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर फिर से निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज से पूरे छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी शुरू हो चुकी है लेकिन केंद्र सरकार प्रदेश की धान खरीदी में अड़चन पैदा कर रही है। कांग्रेस सरकार बनने के बाद पंजीयन और रकबे में वृद्धि हुई है। हमारी कोशिश है कि किसान ज्यादा धान बेच सके। उसना चावल को लेकर समस्या है लेकिन पीएम को पत्र भेजा है। मंत्रिमंडल समेत मुलाकात करने का समय मांगा है।
भिलाई के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा में कोरोना के नए वेरिएंट पर कहा, बचाव ही सुरक्षा है। जिन देशों में ये फैल रहा है, वहां के हवाई सेवाओं को बंद किया जाना चाहिए। केंद्र सरकार की गलती की वजह से पूरे देश में कोरोना फैला। पहली और दूसरी लहर में भी केंद्र की लापरवाही से मामले बढ़े। हमने भारत सरकार से आग्रह किया है कि है कि जिन देशों में संक्रमण का फैलाव अधिक है। वहां की हवाई सेवाएं बंद होनी चाहिए।
भाजपा और रमन सिंह पर बरसे
उन्होंने कहा, अड़चन डालने का काम भारत सरकार कर रही है। हमारी सरकार आने के बाद भारत सरकार उसना चावल खरीदने पर अडंगा लगा रही है। रमन सिंह से डेढ़ गुना ज्यादा धान की खरीदी हम कर रहे हैं। रमन सिंह को अपनी बात केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखनी चाहिए, लेकिन वहां उनकी बात नहीं सुनी जाती।
दिल्ली दौरे को लेकर कहा
शाम को दिल्ली दौरे को लेकर कहा, से उत्तरप्रदेश में चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होना है। इसके लिए सीएम ने कहा कि मुरादाबाद जाऊंगा, वहां पार्टी का एक कार्यक्रम है।
सांसदों का निलंबन ठीक नहीं
कांग्रेस सांसदों के राज्यसभा से निलंबन को गलत बताते हुए कहा, राज्यसभा के अंदर सांसदों का निलंबन हुआ है, जो ठीक नहीं है। भारत सरकार अपनी खीझ सांसदों पर निकाल रही है।