कांकेर में नक्सलियों की नौजवानों से भावुक भरी अपील, पर्चे फेंककर बस्तर फाइटर्स में नहीं जाने को कहा
कांकेर में नक्सलियों ने नौजवानों से बस्तर फाइटर्स में नहीं जाने की अपील की है।
कांकेर। कांकेर में नक्सलियों ने नौजवानों से बस्तर फाइटर्स में नहीं जाने की अपील की है। ऩक्सलियों ने पहली बार अपने पर्चे में भावुकता भरा संदेश लिखा है। नक्सलियों ने नौजवानों को पशु विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षक बनने को कहा है।
साथ ही साथ PLGA सप्ताह की 21 वीं वर्षगांठ जोरशोर से मनाने की अपील की है। नक्सलियों ने ये पर्चे रावघाट एरिया कमेटी के नक्सल संगठन ने कोयलीबेड़ा एनीकट से मरकानार तक पर्चे फेंके हैं । ये पूरा मामला कोयलीबेड़ी थाना क्षेत्र का है।