जलजीवन मिशन में नहीं शुरू किया रेट्रोफिटिंग का काम, ठेकेदार को थमाया नोटिस…
धमतरी। जलजीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने कार्य-प्रगति की समीक्षा की।
धमतरी। जलजीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने कार्य-प्रगति की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने निविदा की पूर्णता के पश्चात् भी संबंधित ठेकेदारों के द्वारा योजनाओं का कार्य प्रारम्भ नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें नोटिस जारी करने के लिए कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया।
साथ ही प्रगतिरत कार्यों का रोजाना फॉलोअप लेने के भी निर्देश दिए। बैठक में रेट्रोफिटिंग योजना, सिंगल विलेज योजना सहित सोलर आधारित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा कर कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश दिए, साथ ही विभिन्न कार्यों का अनुमोदन इस दौरान किया गया।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जलजीवन मिशन की 22वीं साप्ताहिक बैठक में कार्यपालन अभियंता सह सदस्य सचिव ने रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना की प्रगति के बारे में बताया कि 262 योजनाओं में से 122 के विरूद्ध निविदा आमंत्रित कर आगे की प्रक्रिया जारी है और 140 का कार्यादेश जारी किया जा चुका है। इनमें से 127 कार्य प्रगतिरत हैं।
सिंगल विलेज जलप्रदाय योजना के बारे में बताया गया कि 361 के लक्ष्य के विरूद्ध 166 की प्रशासकीय एवं तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है। इनमें से 28 की निविदा आमंत्रित करना शेष है जबकि 98 योजनाएं प्रक्रियाधीन है। इसके अलावा 40 का कार्यादेश भी जारी किया गया है।
सोलर आधारित पेयजल की समीक्षा
इसी तरह सोलर आधारित पेयजल योजनाओं की जानकारी देते हुए कार्यपालन अभियंता ने बताया कि तैयार योजनाओं की संख्या 80 है जिनकी तकनीकी व प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इनमें से 66 योजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि इन 80 योजनाओं के विरूद्ध 82 सोलर पम्प स्थापना के लिए क्रेडा विभाग को पाइपलाइन एवं घरेलू नल कनेक्शन के लिए कार्यादेश जारी किया गया है जिनमें से 40 पम्प स्थापना कार्य पूर्ण एवं 31 प्रगति पर है जबकि 11 कार्य प्रारम्भ होना शेष है।