December 24, 2024

नरहरपुर पंचायत से बीजेपी ने की शुरुआत, 15 वार्ड के नगर पंचायत के लिए जारी की सूची

0

बीजेपी ने 15 वार्ड के नगर पंचायत के लिए भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.

bjp-780x470

रायपुर। बीजेपी ने 15 वार्ड के नगर पंचायत के लिए भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इसकी शुरूआत भाजपा ने नरहरपुर पंचायत से की है. बता दें कि 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में चुनाव की घोषणा हो चुकी है. 20 दिसंबर को वोटिंग और 23 दिसंबर को रिजल्ट आएगा. इसके साथ ही चुनावी क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है.

प्रदेश में बीरगांव, भिलाई, भिलाई चरौदा व रिसाली नगर निगम. पांच नगर पालिका परिषद सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, जामुल, खैरागढ़ के अलावा छह नगर पंचायत – प्रेमनगर, मारो, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ व भोपालपट्टनम में चुनाव होना है. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में 8 लाख मतदाता भाग लेंगे.


इन शहरों में हो रहे आम चुनाव

15 शहरों के 370 वार्डों में आम चुनाव हो रहे हैं। इनमें नगर पालिक निगम बिरगांव, भिलाई, रिसाली और भिलाई-चरोदा का चुनाव मुख्य है। उसके अलावा नगर पालिका सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, जामुल और खैरागढ़ में नई शहरी सरकार चुना जाना है। प्रेमनगर, मारो, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ और भोपालपट्टनम नगर पंचायतों में भी आम चुनाव होगा।

इन शहरों में पार्षदों का उपचुनाव

इन्हीं तारीखों पर कुछ शहरों में वार्डों का उपचुनाव के लिए नामांकन जारी है। उप चुनाव वाले शहरों में बिलासपुर, रायगढ़ और राजनांदगांव नगर निगम भी शामिल है। उसके अलावा गोबरा नवापारा, थान-खम्हरिया, बेमेतरा, कोंडागांव और बड़े बचेली नगर पालिका में उपचुनाव होना है। नगर पंचायत बसना, कुरूद, मगरलोड, उतई, देवकर और केशकाल के वार्डों में भी उप चुनाव सम्पन्न कराए जाने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed