PM LIVE : ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं सत्ता में नहीं हूं, भविष्य में भी नहीं जाना चाहता’, क्या हैं इसके मायने
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ की 83 वीं कड़ी का आज प्रसारण हो रहा है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ की 83 वीं कड़ी का आज प्रसारण हो रहा है। रेडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की जनता के समक्ष आजादी के अमृत महोत्सव के मायनों पर बात कर रहे हैं। देश की आजादी को 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं, इस बीच कई प्राकृतिक आपदाओं का सामना देश ने किया है। पीएम मोदी देश को संजोने और संवारने की युक्तियों पर आज चर्चा कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की प्रमुख बातें
देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आज़ादी का अमृत महोत्सव सिखने के साथ ही यह हमें देश के लिए कुछ करने कि प्रेरणा भी देता है।
अब तो देश में लगातार इस महोत्सव से जुड़े कार्यक्रमों का सिलसिला भी चल रहा है।
वीरता केवल युद्ध के मैदान में ही दिखाई जाए ऐसा ज़रूरी नहीं होता। जब वीरता का विस्तार होता है तो हर क्षेत्र में अनेकों कार्य सिद्ध होने लगते हैं।
हमारे आसपास जो भी प्राकृतिक संसाधन है, हम उन्हें बचाएं, उन्हें फिर से उनका असली रूप लौटाएं। इसी में हम सबका हित है।
मैं आज भी सत्ता में नहीं हूं और भविष्य में भी सत्ता में नहीं जाना चाहता हूं। मैं सिर्फ़ सेवा में रहना चाहता हूं।
मेरे लिए प्रधानमंत्री पद सत्ता के लिए नहीं है, सेवा के लिए है।