मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यूपी दौरे से रविवार शाम लौटेंगे रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पुणे के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।
रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पुणे के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। सीएम भूपेश रविवार की शाम 5.45 बजे राजधानी रायपुर लौटेंगे। मुख्यमंत्री इसके पहले 28 नवम्बर को सवेरे 10 बजे पुणे के समता भूमि में महात्मा फुले की 131वीं पुण्यतिथि समता दिवस के अवसर पर आयोजित ’महात्मा फुले समता पुरस्कार’ वितरण समारोह में शामिल होंगे।
भूपेश बघेल इस कार्यक्रम के बाद अपरान्ह 2.40 बजे पुणे के शिवाजी नगर स्थित कांग्रेस भवन पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री पुणे अंतर्राष्ट्रीय विमान तल से शाम 4 बजे रवाना होकर शाम 5.45 बजे रायपुर लौटेंगे।