छत्तीसगढ़ में अधिकारीयों के फिर बदल का सिलसिला लगातर जारी है।
जशपुर। छत्तीसगढ़ में अधिकारीयों के फिर बदल का सिलसिला लगातर जारी है। इसी के तहत जशपुर जिले में एसपी विजय अग्रवाल ने लम्बे समय से पदरस्थ आरक्षकों का तबादला कर नई जिम्मेदारी सौपी है।
इस सम्बन्ध में एसपी विजय अग्रवाल ने लेटर भी जारी कर दिया है जारी आदेश के मुताबिक 84 आरक्षकों को फेरबदल किया गया है।