डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद की बैठक में मीडिया का प्रवेश वर्जित राज्य सभा, लोक सभा का सीधा प्रसारण हो सकता है तो परिषद की बैठक में मीडिया पर बैन क्यों
बड़ी हैरानी की बात है कि जब राज्य सभा और लोक सभा जिसमें एक तहसील या जिला नहीं बल्कि पूरे देश हित के मुद्दे में चर्चा व निर्णय लिए जाते हैं।
डोंगरगढ़।बड़ी हैरानी की बात है कि जब राज्य सभा और लोक सभा जिसमें एक तहसील या जिला नहीं बल्कि पूरे देश हित के मुद्दे में चर्चा व निर्णय लिए जाते हैं।
उसका टीवी पर सीधा प्रसारण कर पारदर्शिता बरती जाती है तो क्या नगर पालिका राज्य सभा और लोक सभा से बढ़ कर हो गई जो इसकी बैठक में मीडिया का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है।
आपको बता दें कि आज 11 नवम्बर गुरुवार को डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद में परिषद की बैठक आयोजित की गई जो डोंगरगढ़ के विधायक भुनेश्वर बघेल व नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम की उपस्थति में की जा रही है जैसे ही मीडियाकर्मियों ने बैठक में भाग लेने के लिए सभा हाल में प्रवेश किया तो विधायक भुनेश्वर बघेल के द्वारा मीडिया कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
विधायक के इस रविय्ये से बैठक में कई प्रकार के सवाल खड़े होते हैं कि
आखिर परिषद की बैठक में नगर के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा व निर्णय लिए जाते हैं या कुछ और यह तो विधायक महोदय ही बता सकते हैं।