कांग्रेसियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान,किसान बिल का विरोध जताकर राष्ट्रपति के नाम स्थानिय स्तर पर तहसीलदार व थाना के माध्यम से सौपा ज्ञापन
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर – कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस आक्रामक अभियान चला रही है। छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रवक्ताओं एवं जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बीते दिनों वर्चुअल बैठक ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि दो अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रदेश में घर-घर जाकर कांग्रेस कार्यकर्ता इन तीन कानूनों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। 10 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा इसी कड़ी में आज सूरजपुर जिले के कांग्रेसीयो ने हस्ताक्षर अभियान चलाया।जहां जिले के सभी ब्लाक स्तरो पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर किसान बिल का विरोध जताकर राष्ट्रपति के नाम स्थानिय स्तर पर तहसीलदार व थाना के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। वही भैयाथान ब्लाक के कांग्रेसीयो ने भी हस्ताक्षर अभियान चलाकर किसान बिल का विरोध जताया और राष्ट्रपति जी के नाम भटगांव थाने मे ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश के मुखिया ने मोदी सरकार के इन तीनों कानूनों से किसानों के साथ आम आदमी को भी बड़ा नुकसान होने की बात कही है कुछ बड़े जमाखोर सारी आवश्यक वस्तुओं के रेट तय करेंगे। अंतर की राशि देकर राशन कार्ड व्यवस्था भी समाप्त करने की तैयारी है। बूथ स्तर तक हस्ताक्षर अभियान का फार्मेट भेजा गया है ताकि हस्ताक्षर अभियान को गति दी जा सके। प्रदेश के 20 लाख किसानों से हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य दिया गया है। किसान कानून से होने वाले हर तरह के नुकसान के बारे में शहरी और ग्रामीण मतदाताओं को भी बताने की आवश्यकता है। भाजपा नेताओं को कठघरे में खड़ा करने और भाजपा के किसान विरोधी, गरीब विरोधी चरित्र को उजागर करने का निर्णय लिया गया है।