जूनियर जोगी बोले – तत्काल माफ़ी मांगे सीएम भूपेश बघेल, अन्यथा मेरा पूरा परिवार उन पर FIR दर्ज कराएगा.. जानिए मामला!
झीरम कांड मामले की न्यायिक जांच की रिपोर्ट सौंपे जाने को लेकर कांग्रेस-भाजपा में तनाव की स्थिति है।
झीरम कांड मामले की न्यायिक जांच की रिपोर्ट सौंपे जाने को लेकर कांग्रेस-भाजपा में तनाव की स्थिति है। वहीं इस मामले में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने परिवार से माफ़ी मांगने के लिए कहा है। अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा है कि ‘सर्वविदित है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने जेब में सबूत के हवाले से निम्नस्तरीय राजनीति करके #झीरम_घाटी का आरोप मेरे पिता अजीत जोगी और मेरे ऊपर मढ़ दिया था।
इसके मनगढ़ंत आरोप का समर्थन NIA,न्यायमूर्ति मिश्रा न्यायिक जाँच आयोग और उनके द्वारा गठित SIT ने भी नहीं किया है।ऐसे में वे निशर्त आपराधिक मामले में हमें फ़साने और चरित्र-हनन करने के लिए हमसे तत्काल माफ़ी माँगे अन्यथा मेरा परिवार उनके विरुद्ध IPC की धारा 194,200,201 और 206 के अंतर्गत कार्यवाही करने पर विवश होगा।हमारे लिए मेरे स्वर्गीय पिता जी के सम्मान से ऊपर कुछ भी नहीं है’।