महात्मा गांधी जी के जयंती पर जिले भर मे कई कार्यक्रम आयोजित,दस लाख की लागत के बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम और बाल उद्यान का किया उद्घाटन
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर- आज महात्मा गांधी जी के जयंती मे जिले भर मे कई कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। वही एस ई सी एल भटगांव के द्वारा भी महात्मा गांधी जयंती पर लगभग दस लाख कि लागत के बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम और बाल उद्यान का उद्घाटन किया गया। जहां एस ई सी एल के महाप्रबंधक एस एम झा ने महात्मा गांधी के नाम पर रखे बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम और बाल उद्यान का उद्घाटन कर क्षेत्रवासीयो को सौगात दिए। वही अधिकारीयो को रख रखाव के लिए विशेष दिशा निर्देश भी दिए। जहां उद्घाटन के बाद महाप्रबंधक बैडमिंटन खेलते भी नजर आए।