साढ़े चार किलोग्राम गांजा जब्त कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
दुर्ग पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर गांजा तस्कर पर दो बड़ी कार्रवाई की है।
दुर्ग।दुर्ग पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर गांजा तस्कर पर दो बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मंगलवार को साढ़े चार किलोग्राम गांजा जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले टीम ने 25 अक्टूबर को 51 किलोग्राम गांजा के साथ चार आरोपियों को पुलगांव थाना अंतर्गत राजनांदगांव रोड सरमढ़ा चौक के पास गिरफ्तार किया था।
सीएसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गांजा की तस्करी करने वाले दो युवक ओडिशा-दुर्ग जाने वाली ट्रेन से निकले हैं। दोनों युवक अपने साथ काले रंग का पिट्ठू बैग में गांजा लिए हुए हैं। इस पर पुलिस टीम को रेलवे स्टेशन भेजा गया। दोनों आरोपी स्टेशन से उतरे और वहां उन्हें एक दुर्ग जिले का रहने वाला युवक मिला।
इसके बाद तीनों आरोपी बैग लेकर सब्जी मंडी धमधा रोड में घूम रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी शिव शंकर मिश्रा (35), फालगुनी साहू (37) और दुर्ग शक्ति नगर निवासी श्रवण तिवारी (36) हैं। बरामद गांजा की कीमत 15000 रुपए बताई जा रही है।