December 24, 2024

पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर आईपीएल खिलाने वालों पर कसा शिकंजा, दो युवक को 10 लाख की सट्टा पट्टी के साथ किया गिरफ्तार

0
IMG_20201002_141031_copy_1024x563

बस्तर हेड –  विजय पचौरी 


जगदलपुर  – आईपीएल सीजन का रोमांस प्रारंभ हो चुका है। साथ ही मैच में लगने वाले सट्टा व्यापार भी चरम सीमा पर है। ऐसे में  शहर की पुलिस भी कोई कसर नही छोड़ना चाह रही है। आईपीएल के सटोरियों को पकड़ने के लिए 1 बड़ी कामयाबी के बाद दूसरी कामयाबी भी कोतवाली पुलिस को मिली है।    मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि शहर में आईपीएल मैच के दौरान सट्टा का व्यापार फल फूल रहा है। लगातार जनकारी मिल रही थी कि शहर में आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाया जा रहा है। कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में टीम द्वारा लगातार पतासाजी कर ऐसे लोगो पर नजर रखा जा रहा था। इसी दौरान कल के पंजाब विरुद्ध मुम्बई इंडियंस के मैच में हाईटेक सट्टा का काम करने वाले शहर के दो युवक फयाज ढेबर निवासी इंदिरा वार्ड  एवम सन्नी साव निवासी प्रतापगंज पारा को गिरफ्तार किया गया है। इन दो लोगो से 20,000 रु नकद एवम 4 मोबाइल सहित 10 लाख से अधिक की सट्टा पट्टी बरामद किया गया है। ये दोनो युवक मोबाईल एप्प के माध्यम से आईपीएल में सट्टा व्यापार का काम कर रहे थे।दोनो व्यक्तियों को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed