December 24, 2024

कबीरधाम : जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री व वनमंत्री मोहम्मद अकबर से पत्रकारो को आर्थिक मदद की मांग की

0
कबीरधाम : जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री व वनमंत्री  मोहम्मद अकबर से पत्रकारो को आर्थिक मदद की मांग की

कबीरधाम । छ ग श्रमजीवी कबीरधाम के जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव ने मुख्यमंत्री के नाम पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग करते हुए व कांकेर में हुए हमले की निंदा व कार्यवाही की मांग को लेकर एवं जिले के समस्त पत्रकारों को कोरोना के चलते हुए आर्थिक संकट के चलते आर्थिक सहयोग की मांग का ज्ञापन दिया गया।

जिसमें जिले के किसी भी रूप में जुड़े समस्त पत्रकार ब्यूरोचीफ, ऑफिस संचालक,रिपोर्टर ,प्रिंट मीडिया,वेबपोर्टल, यु ट्यूब, टी वी चैनल,हाकर व सम्पदाक तक को आर्थिक मदद की मांग की गई।

आजके कार्यक्रम में निर्मल सलूजा आदिल खान (का.) जिला अध्यक्ष कवर्धा – प्रकाश वर्मा,धनेस्वर नाथ योगी, यशवन्त ठाकुर, बसंत नामदेव बोड़ला नरसिह निर्मलकर सूरज चंद्राकर, चैन कुमार चन्द्राकर,सोनू यदु,सुनील नामदेव पिपरिया ,प्रदीप रजक पंडरिया , रोहित निर्मलकर रोहित चोवीस सबका संदेश कार्यालय प्रभारी ,बलदऊ रजक ,बबला पाठक पंडरिया सहित अन्य जिले से आये पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed