December 23, 2024

अजय चंद्राकर के सिटी सेंटर मॉल नीलामी के सवाल पर आरपी सिंह का करारा जवाब, बोले- आप रमन सिंह और सांसद सुनील सोनी से पूछे

0

पंडरी स्थित सिटी सेंटर मॉल की नीलामी को लेकर भाजपा और कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं के बीच ठन गई है।

twitter-war-220x150

रायपुर।पंडरी स्थित सिटी सेंटर मॉल की नीलामी को लेकर भाजपा और कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं के बीच ठन गई है। पूर्व मंत्री आजय चंद्राकर ने मॉल की नीलामी अब तक न हो पाने पर सवाल उठाते ट्वीट किया है जिसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने भी ट्वीट कर पलटवार किया है।
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्विट कर कहा कि, मान. पीएल पुनिया जी (प्रभारी छ.ग कांग्रेस) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस पार्टी सार्वजनिक संपत्ति को बेचने के खिलाफ रही है। राहुल गांधी जी के बयान भी लगातार आते रहे हैंl आज मुख्यमंत्री जी “नगरनार” को भी खरीदने को तैयार हैं, तो सिटी सेंटर मॉल क्यों बिक रहा है


कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को करारा जवाब

कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने पलटवार कर रिट्विट कर कहा है कि, सवाल अच्छा है लेकिन बेहतर होता जवाब आप रमन सिंह और सांसद सुनील सोनी जो कि तत्कालीन RDA अध्यक्ष थे उनसे पूछते।किसकी मेहरबानी से सरकारी जमीन नागपुर के गुप्ता जी को दी गई और किसकी मेहरबानी से माल को बैंक में बंधक बनाने की एनओसी दी गई। आदेश की प्रति संलग्न है।

क्या है मामला
आपको बता दें कि आरडीए ने नागपुर के एक पार्टी को मॉल के लिए करीब 9 लाख 70 हजार वर्गफुट जमीन को लीज पर दिया था। जानकारी के अनुसार सरकार की चिप्स एंजेसी की इस मॉल में अंाशिक हिस्सेदारी भी है। मगर सिटी सेंटर मॉल बनने के बावजूद आज तक रायपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) अपने हिस्से की जगह ही ले पाया है। मॉल बनाने वाली नागपुर की कंपनी आरडीए को मॉल में 40 हजार वर्ग फुट निर्मित क्षेत्र देगी। लेकिन यह क्षेत्र कहां है, यह अब तक पता नहीं है।


नागपुर की कंपनी गुप्ता इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अनुबंध किया था साथ ही 2011 में मॉल के लिए एनओसी पूर्व सीएम रमन सिंह के कार्यकाल के दौरान ही दी गई थी। तब वर्तमान सांसद सुनील सोनी आरडीए के अध्यक्ष थे। वह जमीन के बदले आरडीए को दूसरे और तीसरे तल पर कुल 40 हजार वर्ग फुट निर्मित क्षेत्र देगी। अभी तक कंपनी ने अनुबंध की शर्त का पालन नहीं किया है। इसके अलावा नागपुर की कंपनी अब लोन की रकम भी नहीं चुका रही है। जानकारी के अनुसार रायपुर स्थित आरके माल व सिटी सेंटर 36 पर बैंक का 50 करोड़ से अधिक बकाया है।

आरडीए ने सीटी मॉल के नीलामी की तैयारी कर ली है। बता दें कि सिटी सेंटर मॉल की कीमत 214 करोड़ है। हालांकि कोरोना काल को देखते हुए इसके बेस प्राइज में कमी कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed