फार्म हाउस में मिली पति-पत्नी की लहूलुहान शव, घर के बाहर लगा था ताला, राज खोलने जांच में जुटी पुलिस
जिले में डबल मर्डर का मामला सामने आया है।
राजनांदगांव। जिले में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। राजनांदगांव के घुमका थाना क्षेत्र में पति-पत्नी का लहूलुहान शव फार्म हाउस के कमरे में मिली है। घटना की जानकारी के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना खैरागढ़ के घुमका थाना क्षेत्र का है। जहां गुरूवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि, फार्म हाउस की देख-रेख करने वाले पति-पत्नी की लाश उनके कमरे में पड़ी हुई है।
इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा बाहर से ताला बंद था। दोनों के शव खून से लथपथ थे, साथ ही दोनों का सिर बुरी तरह से कुचले हुए भी थे। पुलिस आशंका जता रही हैं कि, आरोपियों ने दोनों की हत्या कर कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गये। मृतक का नाम महावीर जाट 40 वर्ष और पत्नि का नाम मिनाक्षी जाट था। दोनों हरियाणा के रहने वाले थे और दुर्ग कसारीडीह के रहने वाले देशमुख कृशि फार्म में देख-रेख का काम करते थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।