छत्तीसगढ़: 10 इंस्पेक्टर और 6 एसआई का तबादला, एसपी ने जारी की सूची
दुर्ग। दुर्ग SSP बीएन मीणा ने 10 इंस्पेक्टर और 6 सब इंस्पेक्टर का तबादला किया है. .
दुर्ग। दुर्ग SSP बीएन मीणा ने 10 इंस्पेक्टर और 6 सब इंस्पेक्टर का तबादला किया है. इंस्पेक्टर एसएन सिंह को कुम्हारी से नंदिनी नगर थाना भेजा गया है. इंस्पेक्टर यूके वर्मा को बोरी से कुम्हारी. इंस्पेक्टर गोपाल वैश्य को वैशालीनगर से अमलेश्वर.
इंस्पेक्टर संतोष मिश्रा को नेवई से बोरी भेजा गया है. इंस्पेक्टर भारती मरकाम को ट्रैफिक भिलाई से नेवई थाना प्रभारी बनाया गया है. इंस्पेक्टर वीरेंद्र श्रीवास्तव को अमलेश्वर से वैशालीनगर. इंस्पेक्टर सीताराम ध्रुव को रक्षित केंद्र दुर्ग से चौकी प्रभारी जेवरा-सिरसा भेजा गया है. लक्ष्मण कुमेटी को नंदिनी से अजाक्स भेजा गया है.