माना नगर पंचायत में शासन ने कई परिवारों को थमाया मकान खाली करने का नोटिस, पट्टा नहीं देने पर 30 सालों से निवासरत परिवार अब आंदोलन को तैयार
माना नगर पंचायत में शासन ने कई परिवारों को थमाया मकान खाली करने का नोटिस, पट्टा नहीं देने पर 30 सालों से निवासरत परिवार अब आंदोलन को तैयार रायपुर के माना कैंप में गुरुवार को कार्यालय कमांडेंट शिविर का घेराव किया गया ।
रायपुर।माना नगर पंचायत में शासन ने कई परिवारों को थमाया मकान खाली करने का नोटिस, पट्टा नहीं देने पर 30 सालों से निवासरत परिवार अब आंदोलन को तैयार रायपुर के माना कैंप में गुरुवार को कार्यालय कमांडेंट शिविर का घेराव किया गया । नगर पंचायत माना के वार्ड क्रमांक 7 एंव वार्ड क्रमांक 12 में निवासरत लगभग 80 परिवारों का पुनर्वास विभाग ने 15 दिवस के भीतर मकान खाली करने का नोटिस 25 अक्टूबर को दिया गया है ।
यहां परिवार बीत 30 वर्षों से अधिक मकानों में निवासरत है, 2 वर्ष पहले इन घरों का पटवारी ने सर्वे करने के बाद पट्टा वितरण की बात कही थी। लेकिन अब शासन मकान खाली करने का नोटिस थमा रहा है। जिसके विरोध में नगर पंचायत अध्यक्ष संजय यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा प्रसाद चक्रवती, मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर ,युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेश उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला चौहान ,पार्षद श्रीमती लोकमत ठाकुर, श्रीमती अंजू बर्मन, मृत्युंजय मंडल , संगीता सिंह, के ऐबु जी, भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर नोटिस को रद्द करने की मांग की। सभी रहवासी पट्टे की मांग पर अड़े हैं। ऐसा नहीं होने पर रहवासियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।