CG BREAKING : राज्य सरकार ने इन सात IAS अधिकारियों को दी आदिवासी महोत्सव और राज्योत्वस के आयोजन की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट
राज्य सरकार ने आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्वस के आयोजन के लिए 2020 बैच के छह आईएएस अधिकारियों को कलेक्टर के साथ जिम्मेदारी सौंपी है।
रायपुर। राज्य सरकार ने आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्वस के आयोजन के लिए 2020 बैच के छह आईएएस अधिकारियों को कलेक्टर के साथ जिम्मेदारी सौंपी है। ये सभी सहायक कलेक्टर हैं। इस आयोजन तक वे रायपुर कलेक्टर के साथ अटैच होकर उनके निर्देशों के अनुसार काम करेंगे।
इन अधिकारियों को किया गया अटैच
अभिषेक कुमार, भा.प्र.से. (2020 ), हेमंत रमेश नंदनवार मा.प्र.से. (2020 ), कुमार विश्वरजन, मा.प्र.से. (2020 ), प्रतीक जैन, मा.प्र.से. (2020 ), सुरुचि सिंह, भा.प्र.से. (2020 ), श्वेता सुमन, मा.प्र.से. (2020 ), रोमा श्रीवास्तव, भा.प्र.से. (2020)
देखे पूरी लिस्ट : –