आबकारी कर्मचारी से मार-पीट का मामला, पार्षद समेत दो लोग गिरफ्तार, भाजपा ने की विधायक को बर्खास्त करने की मांग
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में आबकारी विभाग के एक कर्मचारी की पार्षद समेत दो लोगों ने उसके कार्यालय में पिटाई कर दी।
महासमुंद।छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में आबकारी विभाग के एक कर्मचारी की पार्षद समेत दो लोगों ने उसके कार्यालय में पिटाई कर दी। कर्मचारी ने स्थानीय कांग्रेस विधायक पर मारपीट करवाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में नगर पालिका परिषद के पार्षद समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पीड़ित कर्मचारी ने आरोप लगाया कि महासमुंद कांग्रेस विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के इशारे पर उसकी पिटाई की गई। हालांकि विधायक ने इस आरोप का खंडन किया है। महासमुंद की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा तेम्भुरकर साहू ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय स्थित आबकारी कार्यालय में हुई।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने आबकारी विभाग के कर्मचारी लीलाराम साहू की शिकायत पर पार्षद बबलू हरपाल और दीपक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि साहू ने अपनी शिकायत में कहा है कि आज दोपहर में जब वह अपने कार्यालय में था तब विधायक चंद्राकर अपने साथियों दीपक ठाकुर और बबलू हरपाल के साथ वहां पहुंचे। बाद में विधायक के निर्देश पर हरपाल, ठाकुर और अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा, 325, 506, 34 और अन्य के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।