कोरिया पुलिस के निजात अभियान को छालीवुड और बॉलीवुड इंडस्ट्रीज के सितारों से मिल रहा समर्थन
कोरिया पुलिस, छत्तीसगढ़ के ड्रग्स, नारकोटिक्स व अवैध नशे के खिलाफ अभियान #Nijaat ( #निजात ) के समर्थन में पद्मश्री अनुज शर्मा, पंडवानी लोक गीत-नाट्य की पहली महिला कलाकार पद्मविभूषण तीजन बाई,
कोरिया।कोरिया पुलिस, छत्तीसगढ़ के ड्रग्स, नारकोटिक्स व अवैध नशे के खिलाफ अभियान #Nijaat ( #निजात ) के समर्थन में पद्मश्री अनुज शर्मा, पंडवानी लोक गीत-नाट्य की पहली महिला कलाकार पद्मविभूषण तीजन बाई, छत्तीसगढ़ राज्य की स्वर कोकिला पद्मश्री ममता चन्द्राकर, जाकिर हुसैन, गोपाल के सिंह, योगेश अग्रवाल, प्रकाश अवस्थी आदि ने अपील की है।
इससे पूर्व छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध जसगीत गायक दिलीप षडंगी, राकेश शर्मा, मोना सेन, सुनील तिवारी, अंचल शर्मा आदि के द्वारा समर्थन दिया गया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों- प्रभुदेवा, अरबाज खान, राजपाल यादव, कैलाश खेर, सुनील ग्रोवर, वीरेंद्र सक्सेना, भगवान तिवारी आदि ने अपील की है।
पुलिस द्वारा मिशन मोड़ में की जा रही कार्यवाही। माह जुलाई से नारकोटिक्स में अब तक 105 प्रकरणों में 130 की गिरफ्तारी की गई, वहीं अवैध शराब बिक्री में ताबड़तोड़ 481 प्रकरणों में 515 की गिरफ्तारी की गई है
लोगों से लगातार मिल रहा जन-समर्थन। 165 से ज्यादा जनजागरूकता कार्यक्रम, सैकड़ों नशे के आदी लोगो की हो चुकी है कॉउंसलिंग। कुछ के इलाज में की जा रही मदद
कोरिया में पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह के निर्देशन में ड्रग्स, नारकोटिक्स व अवैध शराब के विरुद्ध अभियान निजात में बड़े पैमाने पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है एवं जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।