पद यात्रा कर कांकेर से रायपुर पहुंचे 58 गांव के 2500 से अधिक ग्रामीण, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात….
कांकेर जिले के 58 गांव के हजारों ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर पद यात्रा करते हुए रायपुर पहुंचे हैं।
रायपुर। कांकेर जिले के 58 गांव के हजारों ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर पद यात्रा करते हुए रायपुर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की मांग है कि उनके गांव को नारायणपुर जिले में शामिल किया जाए।
हजारों ग्रामीणों का जत्था कांकेर से राजभवन के लिए कूच किया था।
मिली जानकारी के अनुसार 13 ग्राम पंचायत के 58 गांव के ग्रामीण साल 2007 से मांग कर रहे हैं कि उनके गांव को नारायणपुर जिले में शामिल किया जाए। लेकिन आज तक उनकी मांगों पर किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया। परेशान होकर ग्रामीण राज्यपाल से मुलाकात करने रायपुर पैदल ही पहुंच गए।