लूटपाट करने वाले गैंग का भंडाफोड़, नगद सहित महंगे सामान लेकर फरार हो जाते थे आरोपी, 6 गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ मे लूटपाट, मारपीट करने वाले गिरोहों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है।
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ मे लूटपाट, मारपीट करने वाले गिरोहों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच बेमेतरा पुलिस को लूटपाट करने वाले गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
इस गिरोह में 6 लोग शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से 2 मोटर साइकिल, 4 मोबाइल और 2 लाख 90 हजार नगद जब्त किया गया है।
पिछले दिनों दो ट्रक ड्राइवरों के साथ लूटपाट और मारपीट हुई थी। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पर पुलिस की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी बेमेतरा जिले के रहवासी है।
6 आरोपियों में से 4 की उम्र महज 20 वर्ष है. सभी आरोपी मोटरसाइकिल से सवार होकर देर रात्रि को लूट के काम को अंजाम देते थे। ये लोग लंबी दूरी तय करने वाले ट्रक चालकों को अपना शिकार बनाते थे और उनके साथ मारपीट कर नकद और मोबाइल सहित अन्य किमती सामान लूट लेते थे।