इलाज के लिए अस्पताल आया आरोपी हथकड़ी सहित फरार, 11 साल से जेल में था बंद
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल से 11 साल से सजा काट रहे कैदी फरार हो गया है।
रायपुर।प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल से 11 साल से सजा काट रहे कैदी फरार हो गया है। कैदी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था इसके बाद जेल प्रहरी की आंखों में धूल झोंककर हथकड़ी समेत भाग निकला है। घटना की जानकारी मौदहापारा थाना में दी गई है, जिसके बाद पुलिस कैदी की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुणे नासिक निवासी आरोपी गुरमुख सिंह उर्फ बिल्ला 11 साल पहले चोरी की ट्रक को कटवाने के अपराध में जेल में बंद था। पुलिस ने आरोपी को तिल्दा नेवरा से गिरफ्तार किया था। आरोपी को इलाज के लिए अम्बेडकर अस्पताल के केजुअल्टी वार्ड में लाया गया था। इस दौरान आरोपी का इलाज जेल प्रहरी संतोष साहू के निगरानी में चल रहा था। तभी आरोपी मौका देख हथकड़ी सहित भाग गया। मौदहापारा पुलिस कैदी की तलाशी में जुट गई है।