T20 World Cup : राजधानी में देखने को मिल रहा में इंडिया-पाकिस्तान मैच को लेकर उत्साह, रेस्टोरेंट-कैफे और कॉलोनियों में लगाई जा रही बड़ी स्क्रीन
टी20 वर्ल्ड कप में आज रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट की दुनिया के जबरदस्त टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है।
रायपुर। टी20 वर्ल्ड कप में आज रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट की दुनिया के जबरदस्त टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है।
जिसका जश्न राजधानी रायपुर में भी देखने को मिल रहा है। दरअसल शहर में इसे लेकर खास बंदोबस्त किए जा रहे हैं। शहर के कई मोहल्लों, कॉलोनियों में प्रोजेक्टर्स के जरिए स्क्रीनिंग होगी। रायपुर के दर्जनों रेस्टोरेंट्स और कैफे भी इंडिया पाकिस्तान के मैच की स्क्रीनिंग अपने मेहमानों के लिए कर रहे हैं। वहीं लम्बे समय से कोरोना के कारण बंद पड़े 36 मॉल के मल्टीप्लेक्स समेत सिटी सेंटर मॉल, मैग्नेटो मॉल में भी मैच की स्क्रीनिंग का बंदोबस्त है। यही नहीं मल्टीप्लेक्स में भारत की तरफ से चौका-छक्के लगने पर ढोल-नगाड़े बजेंगे, इसकी व्यवस्था की गई है।
बता दें आज स्क्रीन पर बॉलीवुड हीरो के बजाए हीरो बनकर भारतीय टीम के कप्तान विराट समेत भारतीय खिलाड़ी और दूसरी तरफ पाकिस्तान के क्रिकेटर्स नजर आएंगे। साथ ही यह भी बताते चले की भारत आज तक पाकिस्तान के खिलाफ टी20 या वनडे वर्ल्ड कप में कोई मुकाबला नहीं हारा है।
भारत-पाक मैच दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चर्चित मैच होता है मल्टीप्लेक्स में भारत की तरफ से चौका-छक्के लगने पर ढोल-नगाड़े बजेंगे, इसकी व्यवस्था की गई है।