एक बार फिर हुई प्रशासनिक सर्जरी, छत्तीसगढ़ सरकार ने इस विभाग में किया फेरबदल, हुए तबादले
छत्तीसगढ़ में लगातार हर विभाग में ताबड़तोड़ फेरबदल की जा रही है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार हर विभाग में ताबड़तोड़ फेरबदल की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा पिछले ही महीने से कई विभाग में तबादलों का दौर शुरू किया गया है। पहले आईएएस,आईपीएस, फारेस्ट विभाग के बाद शिक्षा विभाग में तबादला किया गया है। बताया जा रहा है कि यह तबादले आपसी सामंजस्य के आधार पर हुए हैं। जिसमें प्रधान पाठक, व्याख्याता, सहायक शिक्षक व शिक्षक शामिल हैं।