फग्गन ने कहा जहां कांग्रेस की सरकार, वहां होते हैं दंगे, जवाब में भूपेश ने कहा, जहां भाजपा की सरकार नहीं होती वहां कराती है दंगे
छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने यहां की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश में जहां भी कांग्रेस की सरकार होती है,
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने यहां की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश में जहां भी कांग्रेस की सरकार होती है, वहां दंगे होते हैं, ठीक इसके उलट जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा की सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने में मास्टरी है और जहां भी भाजपा की सरकार नहीं होती है, वहां वो दंगे भड़काने का काम करती है।
भूपेश बघेल ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा “भाजपा को सरकार चलाना आता नहीं। उसे केवल धर्मान्तरण जैसे मुद्दे और सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने में मास्टरी है। जहां भी भाजपा की सरकार नहीं होती है, वहां वो अस्थिरता पैदा करती है और इन्हीं दोनों हथियारों का इस्तेमाल करते हुए लोगों को भड़काने का काम करती है। भाजपा और आरएसएस आजादी के पहले से यह काम कर रहे हैं।