December 23, 2024

क्राइम : आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते 03 आरोपी गिरफ्तार

0

रायपुर। सायबर सेल एवं थाना सिविल लाईन की संयुक्त टीम द्वारा आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नगदी 10,100/- रूपये, 08 नग मोबाईल फोन, 01 नग टी.व्ही., 01 नग टाटा स्काई का सेट-अप बाॅक्स, 01 नग केलक्यूलेटर तथा लाखों रूपये की सट्टा-पट्टी का हिसाब जप्तआरोपियों के कब्जे से नगदी 10,100/- रूपये, 08 नग मोबाईल फोन, 01 नग टी.व्ही., 01 नग टाटा स्काई का सेट-अप बाॅक्स, 01 नग केलक्यूलेटर तथा लाखों रूपये की सट्टा-पट्टी का हिसाब किया गया जप्त किया गया है।

घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि रायपुर शहर एवं प्रदेश में आई.पी.एल 2020 के क्रिकेट मैचों में बडे पैमाने पर सट्टा खिलाने कि सूचनाएं लगातार मिलने पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस को क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी के मार्गदर्शन में रायपुर पुलिस द्वारा क्रिकेट सट्टा के खाईवालों पर लगातार नजर रखकर मुखबीर तैनात किए गए है।

इसी क्रम में दिनांक 30.09.2020 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि राजस्थान राॅयल्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स के मध्य चल रहे मैच में थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत न्यू शांति नगर स्थित वेलकम हाईट्स के एक मकान में क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा है। सूचना पर सायबर सेल एवं थाना सिविल लाईन की एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिस पर टीम ने मुखबीर द्वारा बताये मकान पर जाकर रेड कार्यवाही कर राजस्थान राॅयल्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स मैच के दौरान लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा खिलाते आशीष कश्यप, आमीर अहमद एवं हर्ष मित्तल उर्फ अग्रवाल को रंगे हाथ पकड़ा गया।

पूछताछ में आरोपियों द्वारा लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा खिलाया जाना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी आशीष कश्यप, आमीर अहमद एवं हर्ष मित्तल उर्फ अग्रवाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी 10,100/- रूपये, 08 नग मोबाईल फोन, 01 नग टी.व्ही., 01 नग टाटा स्काई का सेट-अप बाॅक्स, 01 नग केलक्यूलेटर तथा लाखों रूपये की सट्टा-पट्टी का हिसाब जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन मंे अपराध क्रमांक 386/20 धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपियों के विरूद्ध पृथक से धारा 151 जा.फौ. के तहत् भी कार्यवाही किया गया है। आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा/सट्टा एवं जुआ खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार आरोपी

  1. आशीष कश्यप पिता रामचंद कश्यप उम्र 24 साल निवासी पुरानी बस्ती रामायण चैक तिल्दा नेवरा रायपुर।
  2. आमीर अहमद पिता इशरार अहमद उम्र 21 साल निवासी दरगाह के सामने वाली गली मौदहापारा रायपुर।
  3. हर्ष मित्तल उर्फ अग्रवाल पिता श्रीराम अग्रवाल उम्र 23 वर्ष साकिन मदनपुर खरसिया जिला रायगढ़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed