CM पहुंचे धमतरी, नान अध्यक्ष के निवास पर 20 मिनट रुकने के बाद मुख्यमंत्री जगदलपुर के लिए हुए रवाना, 1 दिन पहले रामगोपाल अग्रवाल के पिता का हुआ था निधन
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धमतरी के दौरे पर आए, यहाँ नान अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के निवास पर, शोक संवेदना प्रकट की।
धमतरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धमतरी के दौरे पर आए, यहाँ नान अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के निवास पर, शोक संवेदना प्रकट की। शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। रामगोपाल अग्रवाल के पिता विद्यासागर अग्रवाल की एक दिन पहले ही मृत्यु हुई थी। (CM) विद्यासागर अग्रवाल ने गौसेवा के क्षेत्र में काफी काम किया था।
सीएम(CM) ने कहा कि हमे विद्यासागर जी से प्रेरणा लेकर गौसेवा को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार ने प्रदेश में 10 हज़ार गौशाला निर्माण का लक्ष्य रखा है। जिसमे से 6 हज़ार का निर्माण हो चुका है। धमतरी में करीब 20 मिनट रुकने के बाद सीएम जगदलपुर के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हो गए।