राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय : प्रदेश में अपराधियों के हौसले बेतहाशा बुलंद हैं
छत्तीसगढ़ के जशपुर के पत्थलगांव में शुक्रवार की दोपहर घटित घटना को लेकर राज्यसभा सांसद व बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सरोज पांडेय ने कहा कि यह दर्दनाक है।
दुर्ग।छत्तीसगढ़ के जशपुर के पत्थलगांव में शुक्रवार की दोपहर घटित घटना को लेकर राज्यसभा सांसद व बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सरोज पांडेय ने कहा कि यह दर्दनाक है। उन्होंने इस मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मृतक के परिजनों को 1-1 करोड़ व घायलों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बेतहाशा बुलंद हैं। सीएम यूपी में जाकर वहां के मृतक परिवारों को 50 लाख का मुआवजा देते हैं। छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव में इतनी बड़ी घटना हुई है। शासन परिजनों की मदद के लिए आगे आए। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि जांच कर कार्रवाई की मांग भी की है