December 25, 2024

लखीमपुर मामलें को लेकर छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया बंद का ऐलान

0

देशभर में भूचाल लाने वाली उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई घटना पर अब नक्सलियों ने भी अपना रुख सामने रखा है।

Naxal-Maovist

रायपुर। देशभर में भूचाल लाने वाली उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई घटना पर अब नक्सलियों ने भी अपना रुख सामने रखा है।
माओवादियों ने पीड़ित परिवार और किसानों को समर्थन देते हुए 17 अक्तूबर यानी कल छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है। न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि इसके साथ तीन अन्य राज्यों में भी नक्सली बंद का ऐलान कर चुके है।

नक्सली संगठन ने 17 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में ये बंद का एलान किया है। सीपीआई माओवादी के लेटरहेड पर संगठन के प्रवक्ता मानस की ओर से इसके लिए एक बयान भी ज़ारी किया गया है। जारी बयान में कहा गया है कि बंद के दौरान तमाम आवश्यक सेवाऐं जैसे पानी, दवा, एंबुलेंस, अग्निशमन दस्ते आदि को बंद से मुक्त रखा गया है।

नक्सलियों के बंद पर अलर्ट जारी
इधर नक्सलियों के बंद के एलान को लेकर छत्तीसगढ़ समेत सभी राज्यों की पुलिस ने विशेष अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय से जिलों की पुलिस बल और सुरक्षा बालों के लिए ज़ारी निर्देश में चौकसी बरतने,
हाइवे पर विशेष पेट्रोलिंग दलों को तैनात करने और नक्सल प्रभावित संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया है। नक्सलियों का बंद 16 अक्टूबर की रात 12 बजे से ही शुरू हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed